महिला सशक्तिकरण पर आधारित सात दिवसीय वूमेन सक्सेस समिट का आयोजन संगीत नाटक अकैडमी में 29 दिसंबर से
यो तो महिला सशक्तिकरण पर हर रोज बहस होती रहती है पर फिर भी महिलाओं की स्थिति में उस तरह से सुधार नहीं आ पा रहा है जैसा कि आना चाहिए. इसी को ताने-बाने में लेकर मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से थिएटर एंड फ़िल्म वेलफेयर एसोसिएशन और एक्मे एंटरटेनमेंट वूमेन सक्सेस समिट का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमें न केवल महिलाओं से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा होगी साथ ही साथ इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा की मुद्दों की जड़ तक जाकर प्रभावी कदम भी उठाया जाए.
थिएटर एंड फ़िल्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक इस सात दिवसीय समिट का आयोजन संगीत नाटक एकेडमी में 29 दिसंबर से 8 जनवरी 2021 तक होगा.
एक्मे एंटरटेनमेंट के चेयरमैन राज मेहता के मुताबिक इस समिट में एक्सपर्ट्स के अलावा देश विदेश कई नामचीन से हिस्सा लेंगी.
थिएटर एंड फ़िल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी को पूरी उम्मीद है कि इस समिट के माध्यम से एसोसिएशन महिलाओं के प्रति हो रहे अन्याय को खत्म करने मैं कामयाब होगी.