जिन्दगी की जंग
जीत लेना
कोई मामूली
बात नही।
इसके लिए
एटी चोटी
लगा देनी पड़ती है
तब कही जा कर
सफलता मिलती है।
बर्ना
नहीं मिलती है,।
जिन्दगी की
उलझनो मो
दूर करना
आसान नहीं है
इसके लिए
अटल इच्छा शक्ति
होनी चाहिए।
तब कहीं जाकर
सफलता मिल
पाती है।
जिन्दगी की जंग