लखनऊः 11 दिसम्बर 2019
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् ने परिषद् द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुन्शी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फ़ाज़िल परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 13 दिसम्बर 2019 तक तथा आॅनलाइन परीक्षा आवेदन करने की तिथि 16 दिसम्बर 2019 तक बढ़ा दी है।
यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार/निरीक्षक श्री आर0पी0 सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न जनपदों से परीक्षा शुल्क जमा करने में आ रही तकनीकी समस्याओं के दृष्टिगत, विभिन्न मदरसों की मांग और छात्र हित में तिथियां बढायी गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 09 दिसम्बर तथा आॅनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर निर्धारित की गयी थी।