बहत कीमती जान है भैय्यै

 


किधर तुम्हारा ध्यान है भैय्यै ?


खतरों का कुछ ज्ञान है भैय्यै ?


देखभाल कर चलो सड़क पर


जान बची,तो जहान है भैय्यै ।


खुद भी बचो,बचाओ सबको


बहुत कीमती जान है भैय्यै।


सड़क पे करतब करने वाला


हर बंदा नादान है भैय्यै।


नहीं संभलकर चले अगर तो


अपना ही नुकसान है भैय्यै ।


यातायात के नियम न तोड़ो


महंगा आब चालान है भैय्यै ।


हेलमट सर का बोझ नहीं है


यह तो सर की शान है भैय्यै।


गाड़ी फुल स्पीड में है तो


मौत का यह सामान है भैय्यै ।


ओवरटेक किसी को करना


यह तो झूठी शान है भैय्यै ।


नियाज की बातें याद रहीं तो


सफर बहुत आसान है भैय्यै ।।