इग्नू बी0एड0 प्रवेश जनवरी सत्र-2020 काउन्सलिंग 14 व 15 दिसम्बर को

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ जनवरी सत्र-2020 से प्रारम्भ बी0एड0 कार्यक्रम हेतु प्रवेश काउन्सलिंग दिनांक 14 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक आयोजित कर रहा है। दिनांक 27 जुलाई 2019 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में अर्जित अंको के आधार पर क्षेत्रीय ज्येष्ठता एवं प्रतीक्षा सूची बनायी गयी है और सभी पात्र अभ्यर्थियों को बी0एड0 प्रवेश काउन्सलिंग में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया है।
  
डाॅ0 मनोरमा सिंह, इग्नू क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ दो अध्ययन केन्द्रों पर 110 सीटों के लिए काउन्सिलिंग आयोजित कर रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने 77 अंक या उससे अधिक प्रवेश परीक्षा में अर्जित किये हैं उन्हें सामान्य श्रेणी में चयनित सूची में रखा गया है। अन्य पिछड़ी जाति के श्रेणी में जिन अभ्यर्थियों ने 75 या उससे अधिक अंक तक अर्जित किये हैं उन्हें ज्येष्ठता सूची में रखा गया है। भारत सरकार के आरक्षण नियमानुसार अन्य पिछड़ी वर्ग के आरक्षण का लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जायेगा जिनकी समस्त स्रोतों से पारिवारिक आय रू0 8,00,000 से कम हो। इसके अतिरिक्त सामान्य श्रेणी में 76 एवं 75 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। अनुसूचित जाति में 63 से 73 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को चयन सूची में एवं 59 से 62 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है एवं बी0एड0 प्रवेश सम्बन्धित सभी आवश्यक दस्तावेज एवं सूची इग्नू की वेबसाइट तबसनबादवूण्पहदवनण् ंबण्पद एवं क्षेत्रीय केन्द्र के सूचना पट पर भी उपलब्ध है।
 
डाॅ0 रीना कुमारी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को आमन्त्रण पत्र नहीं प्राप्त हुआ है तो वह आमन्त्रण पत्र का प्रारूप इग्नू की वेबसाईट से डाउनलोड कर समस्त वांछित दस्तावेजों एवं 55,000 रूपयों का डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ क्षेत्रीय केन्द्र पर निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर अपनी प्रवेश काउन्सलिंग करा सकते है। जिन अभ्यर्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में है उनका प्रवेश वरीयता एवं रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधाार पर ही किया जायेगा। सभी पात्र अभ्यर्थियों को एस0एम0एस0 के माध्यम से भी काउन्सिलिंग की सूचना दी गयी है।