मै बस से उतरते ही भौंचक रह गया, क्योंकि उस दिवार के सामने हाथ में तलवार लिए खडी महारानी लक्ष्मीबाई या कित्तुर रानी चेन्नम्मा सा कोई दिख रहा था। पर इस अनुचित काल में वे कैसे उतर आयी इस धरती पर? मुझ से रहा नहीं गया, पास जाकर देख लियाजब मैं उस स्त्री के बिलकुल पास गया, तो तत्क्ष्ण वह स्त्री मानों खुशी से मुझ से पूछा, “ भगवान के नाम कुछ दे दो साहब!” अब मैं जान गया कि, वह स्त्री जिस दिवार के सामने खडी थी उस दिवार पर हाथ में तलवार लिए खडी रानी चेन्नम्मा का चित्र था और वह स्त्री हाथ में थाली लिए भीख माँग रही थी