माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा की प्रान्तीय कोर कमेटी की बैठक प्रधान महासचिव श्री अशोक कुमार राठौर की अध्यक्षता में केन्द्रीय कार्यालय 13, रोयल होटल, विधायक निवास-4, लखनऊ में आयोजित हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मा0 संजय कुमार मिश्र के विधान परिषद चुनाव की व्यस्तता को देखते हुए संगठन के प्रधान महासचिव श्री अशोक कुमार राठौर प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष के रुप में 2020 में होने वाले विधान परिषद चुनाव का संयोजकत्व करेंगे एवं संगठन के अन्य दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।
श्री रमाशंकर मिश्र (मुन्ना मिश्रा) को प्रदेश सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गयी।विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक सीटों पर श्रीमती सरला चैधरी को मेरठ शिक्षक एवं स्नातक खण्ड का सहसंयोजक, श्रीमती रितिका द्विवेदी को वाराणसी शिक्षक खण्ड का सह संयोजक, श्री उमाकान्त मिश्र को वाराणसी स्नातक का सह संयोजक, श्री गंगा सागर यादव को लखनऊ शिक्षक खण्ड का सह संयोजक, श्री गौरव शुक्ला को लखनऊ स्नातक खण्ड का सह संयोजक बनाया गया तथा शेष शिक्षक एवं स्नातक खण्डों के सह संयोजक क्षेत्र के प्रत्याशियों की सहमति से बनाए जायेंगे।