लखनऊ। लखनऊ के जाने-माने साहित्यकार लायक राम 'मानव' को आज सिद्धार्थ तथागत कला-साहित्य संस्थान, सिद्धार्थ नगर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान से अलंकृत किया गया । यह सम्मान इटवा बाजार, सिद्धार्थ नगर में आयोजित संस्थान के षष्टम वार्षिक अधिवेशन समारोह में संस्थान के संरक्षक श्री राजेन्द्र परदेसी तथा राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. देवेन्द्र नाथ साह द्वारा प्रदान किया गया ।
बाल साहित्य, नवसाक्षर साहित्य, कथा-कहानी, कविता, व्यंग्य लेखन के क्षेत्र में अग्रणी साहित्यकार लायक राम 'मानव' को साहित्य के क्षेत्र में दीर्घकालीन उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। इससे पूर्व श्री मानव को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पति उपाधि, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा श्री राम कुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान तथा बाल साहित्य के क्षेत्र में समग्र योगदान के लिए उत्तराखंड के डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्र स्मृति बाल साहित्य सम्मान से भी अलंकृत किया जा चका है। जनोपयोगी साहित्य सृजन में निरत श्री मानव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सीनियर फ़ेलोशिप अध्येता के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। वे राजधानी स्थित ख्यातिलब्ध संस्थान साक्षरता निकेतन (इंडिया लिटरेसी बोर्ड) में संपादक पद कर कार्यरत हैं।
श्री मानव को विद्यावाचस्पति उपाधि से अलंकृत होने पर साहित्य जगत से जुड़े डॉ.रमेश चंद्र सक्सेना, राम नरेश उज्ज्वल, अनुपम शुक्ल, संतोष सिंह, ज्योत्स्ना श्रीवास्तव आदि साहित्यकारों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
अंतर्राष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान से अलंकृत हुए लखनऊ के साहित्यकार लायक राम 'मानव'