कविता

मैं 


मैं 

गणित का 

एक साधारण -सा सवाल 

जिसे -

तुमने एक जटिल प्रमेय बना दिया 

अब शायद ही -

तुम 

इसे कभी हल कर पाओ।

-जिन्दगी -

मेरी जिंदगी में 

रंग भरने की 

न जाने कितनों ने कोशिशें की 

फिर भी -

वह आज कोरी है ।

तुम चाहो तो -

अपने ब्रश का इस्तेमाल 

कर सकते हो ।

-जहर -

वातावरण में 

पहले ही 

काफी जहर घुला है ।

उन्होंने 

बस्ती के 

चंद घर  और जला दिए ।