विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में "रामसेतु" प्रसिद्द है


मैडम - उस इमारत का नाम बताओ जो विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में प्रसिद्द है ।

 

समूची कक्षा , जो 90% हिंदु छात्रों से भरी थी , एक साथ पुकार उठी , " आगरा का ताजमहल "

 

तब एक छात्र खड़ा हुआ और कहा , " मैडम जी , विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में "रामसेतु" प्रसिद्द है, जिसे श्रीराम ने अपनी प्रिय पत्नी श्रीसीताजी की रक्षा हेतु अहंकार से गरजते समुद्र की छाती पर बनवा डाला था , और फिर सेना सहित उस पुल से होते हुए लंका पर आक्रमण कर रावण का कुलसहित मर्दन कर अपनी प्रिय पत्नी को सकुशल वापिस ले आये ।

श्रीराम ने सेतु बाँधने वाले वानरों के हाथ नही काटे ,बल्कि प्रेमसहित उन्हें अयोध्या ले गए । ये प्रेम है !

 

आज पहली बार टीचर की आंखें खुली!

 

लेकिन.......

 

क्या हमारी आंखें भी खुली?