लखनऊ: 11 जुलाई, 2019 ,उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह की कविता संकलन 'भारत का श्रृंगार' का विमोचन किया। संकलन में 76 कविताओं को शामिल किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल की पत्नी श्रीमती कुंदा नाईक, पुत्री विशाखा कुलकर्णी सहित श्री कुलदीप सिंह के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे। राज्यपाल इससे पूर्व श्री कुलदीप द्वारा लिखे गये भजन संग्रह की सी0डी0 'बूटी ले आये हनुमान' का विमोचन कर चुके हैं।
राज्यपाल ने निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह को बधाई देते हुए कहा कि कविता लिखना मन के भाव को शब्दों के रूप देने जैसा कार्य है। पुलिस कर्मी यदि अपने कर्तव्य के साथ-साथ संवेदनशील होता है, तो वह दूसरों के दुःख-दर्द को ज्यादा समझ सकता है। उन्होंने कहा कि काव्य संकलन का शीर्षक 'भारत का श्रृंगार' स्वतः कवितायें पढ़ने के लिये प्रेरित करता है।
श्री कुलदीप सिंह द्वारा 'उत्तर प्रदेश गान' भी लिखा गया है जिसे बालीवुड गायक श्री सोनू निगम ने स्वरबद्ध एवं संगीतबद्ध श्री विपीन पटवा ने किया है। उत्तर प्रदेश गान के बोल 'भारत की शान उत्तर प्रदेश है'। यह गीत उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उप राष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडु ने लोकार्पित भी किया था। श्री सिंह की कविताओं की प्रशंसा राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द, उप राष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडु तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। श्री कुलदीप 1996 बैच के पुलिस अधिकारी हैं।
राज्यपाल ने निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह को बधाई देते हुए कहा कि कविता लिखना मन के भाव को शब्दों के रूप देने जैसा कार्य है। पुलिस कर्मी यदि अपने कर्तव्य के साथ-साथ संवेदनशील होता है, तो वह दूसरों के दुःख-दर्द को ज्यादा समझ सकता है। उन्होंने कहा कि काव्य संकलन का शीर्षक 'भारत का श्रृंगार' स्वतः कवितायें पढ़ने के लिये प्रेरित करता है।
श्री कुलदीप सिंह द्वारा 'उत्तर प्रदेश गान' भी लिखा गया है जिसे बालीवुड गायक श्री सोनू निगम ने स्वरबद्ध एवं संगीतबद्ध श्री विपीन पटवा ने किया है। उत्तर प्रदेश गान के बोल 'भारत की शान उत्तर प्रदेश है'। यह गीत उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उप राष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडु ने लोकार्पित भी किया था। श्री सिंह की कविताओं की प्रशंसा राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द, उप राष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडु तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। श्री कुलदीप 1996 बैच के पुलिस अधिकारी हैं।