लखनऊ मैट्रो का सफर और कविता की स्वर लहरी


लखनऊ मैट्रो का सफर और कविता की स्वर लहरी का अनूठा आयोजन नयी औा पुरानी पीढी के बीच कविता के अंकुर रोपित कर उन्हें काव्य के प्रति अनुगामी बनाने की पहल में यात्री और कवियों ने काव्य गोष्ठी का लुत्फ प्राप्त किया।आयोजक डा डी एस शुक्ला ने मुझे यानी डॉ सुभाष चन्द्र गुरूदेव को उनकी पुस्तक स्वास्थ्य संघिता पर प्राप्त इण्डिया बुक आफ रिकार्डस तथा एशिया बुक आफ रिकार्डस का भी जिक्र किया। सभी ने जमकर गद्य,पद्य दोनों धाराऔं में काव्य रस और व्यग्य के बाण चला कर खूब हंसी से लोटपोट किया।इस सफर के साक्षी भाजपा पैनल प्रबक्ता जय प्रकाश पान्डे, देवकीनंदन शान्त आदि अनेक कवि बुद्धिजीवी रहे।