आइ.ए.एसएवं‘जुडीसियरी’ द्वारा किया गया‘पद्म श्री’कैलाष मड़बैया कासम्मान


भोपाल 26 मार्च, पूर्व चीफ सेक्रेेटरी श्री देवेन्द्र सिंघई नई दिल्ली की अध्यक्षता और श्री सुरेष जैन वरिष्ठ आइ ए एस भोपाल के संयोजन में जस्टिस हाइ कोर्ट और डी जे आदि की उपस्थिति में ,एम पी नगर भोपाल के होटल अतिषय के सभागार में एक वृहद और भव्य स्वागत समारोह का आयोजन, हाल ही में मध्यप्रदेष से एक मात्र साहित्य के लिये सर्वोच्च अंलकरण पद्म श्री प्राप्ति पर,वरिष्ठ कवि श्री कैलाष मड़बैया के सम्मान में सम्पन्न हुआ। पूर्व डी जे देवेन्द्र कुमार आदि ने भी इस अवसर पर काव्य पाठ किया। आइ पी एस मलय और अनेक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री कैलाष मड़बैया का मणिमालाओं ,चन्दन, साल, श्रीफल और साहित्य भेट कर मड़बैया दम्पत्ति का भरपूर सम्मान किया। वरिष्ठ प्रषासकीय अधिकारियों ने सर्व सम्मति श्री श्री कैलाष मड़बैया की इस असाधारण उपलब्धि पर न केवल औपचारिक बधाईयाॅं दीं वरन् मड़बैया जी के छै दषकीय साहित्य सृजन यात्रा को रेखाकिंत भी किया।हाइ कोर्ट जस्टिस विमला जैन ने कवि मड़बैया के ग्रंथ ‘सात समन्दर पार’ ,विनोद मोदी मुख्य भोपाल विकास प्रधिकरण अधिकारी ने ‘निबंध संग्रहों’ ,रजिस्टार इंद्रजीत ने बंुदेली भक्तामर,उद्योग विभाग के हरीष जी एवं डी एफ ओ विनोद जी ने बुन्देली भाषा के अद्वितीय सृजन ,सुनीता ने‘चेहरा समय का’ और अन्य लेखकों व साहित्यकारों ने मड़बैया जी के अन्य अन्य काव्य रचनाओं पर प्रकाष डालते हुये इस पद्म श्री को जमीनी कार्य का वास्तविक राष्ट्ीय अलंकरण निरुपित किया।वरिष्ठ साहित्यकार श्री कैलाष मड़बैया ने अपने सम्मान के प्रति सभी संस्थाओं, साहित्यकारों और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार जताया और यह पद्म श्री सृजन को समर्पित किया। आभार ज्ञापन चीफ इंजीनियर श्री अषोक जैन ने किया।